Life status in hindi
Related article ये भी जरूर पढ़ें:-
Sad shayari in hindi
"बेहद लाचारी का आलम था उस वक्त साहब,जब मालूम हूवा ये मुलाकात आखरी है"
"सुनना चाहते है एक बार अवाज़ उनकी,मगर बात करने का बहाना भी तो नही आता मुझे,
"एक सवेरा था जब हम मुस्कुरा कर उठते थे,ओर अब कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है"
"इश्क़ में भी करती हूं इश्क़ वो भी करता है,बस फर्क इतना है कि में उससे करती हूं,और वो किसी ओर से"
"तुम्हारे बाद कोन बनेगा मेरा हमदर्द मेने अपने भी,खो दिए तुम्हे पाने कि ज़िद में"
"सच्चा प्यार तो सिर्फ एक तरफ से होता है,जो दोनों तरफ से हो जाये उसे किस्मत कहते है"
"कितनी तकलीफ होती है ना जब आपका प्यार,आपके ही सामने किसी ओर का हो जाता है"
"कांटो पर भी इल्ज़ाम कैसे लगाऊ जनाब,पेर तो हमने रखा था वो तो अपनी जगह थे"
"होगा अफ़सोस जब हम ना होंगे, तेरी आँखों मे आंसू कम ना होंगे बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले, लेकिन उस वक्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होंगे"
"यूही नही होती जनाज़े में भीड़,
हर शख्स अच्छा लगता है मरने के बाद"
Related article ये भी जरूर पढ़ें:-
Best sad life status 2020
"दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है झुकी निगाहों को इकरार कहते है, सिर्फ जताने का नाम इश्क़ नही,किसी की यादों में जिने को भी प्यार कहते है
"आज खुदा ने मुझसे पूछा भूला क्यो नही देता,
मेने कहा इतनी है फिक्र है तो मिला क्यो नही देते"
"पता है तकलीफ किसे कहते है, किसी को टूट कर चाहना फिर उसे खो देने, ओर खामोश हो जाना"
"सच कहा था किसी ने मोहब्बत कितने भी सच्ची हो,साथ छोड़ ही जाती है"
"कितनी भी शिद्दत से निभा लो तुम रिश्ते,
बदलने वाले बदल ही जाते है"
"ज्यादा उम्मीद मत रखा करो लोगों से,
वरना हमेशा उदास रहोगे ओर यकीन मानो,
उन्हें फर्क भी नही पड़ेगा आपकी उदासी से"
"मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफ़ाई के हर शेर पर वो दाद दिया करते है "
"कर दूंगा तुझे भी एक दिन अपनी मोहब्बत से आज़ाद,पहले उस शख्स को ढूंढ लो जो तुम्हे मुझसे ज्यादा प्यार करता हो"
"जहा कदर ना हो वहां जाना फिजूल है,
चाहे किसी का दिल हो या किसी का घर"
"किस्मत ओर दिल की कभी आपस में नही बनती,जो लोग दिल मे होते है वो किस्मत में नही"
Related article ये भी जरूर पढ़ें:-
"अगर मोहब्बत किसी से बे हिसाब हो जाये,
तो समझ लेना वो किस्मत में नहीं"
"तू इश्क़ की कोई और निशानी देदे मुझे,
ये आंसू तो रोज़ गिर कर सुख जाते है
"इंसान के अंदर से कमजोर होने की वजह, अक्सर उसे उसके अपनों से मिले धोके होते हैं"
"में अपनी मोहब्बत का शिकवा तुमसे कैसे करूँ, मोहब्बत तो हमने की है तुम तो बे कसूर हो"
"दिल की लगी दिल मे रह जाती है, कुछ मोहब्बत की कहानी अधूरी रह जाती है"
"में तुझे याद कर कर के ही ज़िंदा हु किसी दिन मर जाऊ तो माफ़ कर देना"
"ओकात से बढ़कर चाह था किसी को, ओर आज उसी चाहत ने मुझे मेरी ओकात दिखा दी"
"चलो कोई बात नही तुम मेरे साथ नही,
में रो पडूँ इतनी भी मेरी ओकात नही"
"इतने बेताब ना हो मुझसे जुड़ा होने के लिए,
तुम्हे आंखों से नही मेरे दिल से जुदा होना है"
"तन्हाइयों के लम्हें अब तेरी यादों का पता पूछते है,तुझे भुलाने की बात करूँ तो ये तेरी खता पूछते है"
2 line sad love status
"मेरी आँखों को देखकर एक शख्स बोला, तेरी खामोशी बताती है कि तुझे कभी हँसने का शौक था"
"नाशा मोहहबत का करो या शराब का, होश दोनो में खो जाता है, बस फर्क इतना है कि शराब सुला देती है और इश्क़ रुला देता है"
"कभी जरूरत पड़े तो दिल से याद करना, में गुज़रा वक्त नही हुं जो लोट कर नही आ सकता"
"कितना नादान हूँ में किस्से उम्मीद लगाए बैठा हूँ, दो पल भी नही मेरे लिए उसके पास ज़िन्दगी भर की, उम्मीद लगाए बैठा हूँ".
"जो लगता था कभी जाना पहचाना सा,
आज बन गया है देखो वो अनजाना सा"
"मुझे रुला कर सोना तेरी आदत हो गई है,
तुझे दर्द से लिखना मेरी आदत हो गई है"
"शिकायत तो बहोत है तुझसे ए ज़िंदगी, पर चुप इसलिए हूं कि जो दिया तूने वो भी, बहोत कम को नसीब होता है"
"वो मंज़िल ही बदनसीब थी जी हमें पा न सकी, वरना जीत की क्या ओकात जो हमे ठुकरा से"
"रुलाया ना कर ए ज़िन्दगी,
हमें चुप कराने वाला कोई नही है"
"झूट अगर ये है कि तूम मेरे हो तो याकिन मानो, मेरे लिए सच कोई मायने नही रखता"
Sad life quotes in hindi
"तुम्हे चाहने वाला जब तुम्हे वक्त देना बंद कर दे, तो समझ लेना वो अब तुम्हारा नही रहा"
"तुम्हारा साथ था मगर तुम साथ नहीं,
तुम पास थे मेरे मगर साथ नहीं"
"बोहत मोहब्बत करती थी वो मेरी मुस्कान से, इस लिए जाते जाते उसे भी साथ ले गई"
"क्या तुम भी किसी से घुस्सा होने के बाद,
इमोशनल हो कर उसे माफ कर देते है"
हमने उनसे एक दफ़ा सवाल किया,
उसने मेरी ज़िंदगी को ही सवाल बना दिया
"मुझे उदास देखकर उसने कहा मेरे होते हुवे, तुम्हे कोई दुःख नही दे सकता, फिर ऐसा ही हुवा ज़िंदगी मे जितने भी दुःख मिले सब उसने ही दिए"
"इतनी शिद्दत से प्यार न करना कभी किसी से, क्योंकि ज्यादा गहरी में जाने वाले अक्सर डूब जाते है"
"दिल जब गेरो से लग जाये तो,
अपनो में कमी नज़र आने लगती है"
"ना में बुरा था ना वो बुरी थी,
बस वो वक्त ही बुरा था जब हम मील थे"
"हम किसी को अपनी मर्जी से चाह तो सकते है,
लेकिन उससे ये नही कह सकते कि तुम भी मुझे की चाहो"
गंभीर स्टेटस इन हिंदी
"आये थे कुछ लोग मेरा दुःख बाटने पर जैसे ही में थोड़ा खुश हुवा वो नाराज़ हो कर चले गए"
"मेरे ओर तेरे बीच बस यही रिश्ता रह गया है, तू मेरी पोस्ट पढती है और में तेरे लाइक देखता हूं"
"जो कभी ना भर सकें ऐसा भी एक घाव है,
जी हाँ उसका ही नाम लगाव है"
"अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की किताबों को, जो था वो अब हूँ नही ओर जो हूँ वो किसी को पता नही"
"मोहब्बत अब नही रही ज़माने में, अब लोग
इश्क़ नही मज़ाक किया कारते है"
"मोहब्ब्त होने में कुछ लम्हे लगते है,
पर पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में"
"गुज़र गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझे,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा ना करु"
"बहोत दिनों से बात नही हुई है उससे, लगता है कोई दूसरा मिल गया है दिल बहलाने के लिए"
"रोना भी उसके लिए चाहिए जिसको,
तुम्हारे आंसुओ की कदर हो"
"दूर जा कर भी सुकून ना मिला पास रहते तो कहते थे, तुम परेशान करते है"
Sad shayari in hindi
"खुद को अपनी नज़रो में गिरना छोड़ दो, जब लोग तुम्हें ना समझे तो उन्हें समझना छोड़ दो"
"मोहब्बत नहीं आती ए बेवफा तुझे,
पर कम से कम थोड़ा रहम तो कर"
"उस मुकाम पर है जिंदगी जहाँ पसंद तो बहुत कुछ है मगर चाहिए कुछ नही"
"मेरी जगह तुम होते तो यकीन करो, तुम अब तक थक गए होते मुझे मानते मनाते"
"झूटी हंसी से जख्म ओर बढ़ते गए,
इस्से बेहतर था खुलकर रो लिए होते"
"ज़िंदा हो तब तक लोग बुरा ही कहेंगे, वो तो मौत ही है जो सबकी नज़र में अच्छा बना देती है"
"किसी के सब्र का इम्तेहान न लिया करो, मेने अक्सर ऐसा करने वालो को रोते देखा है"
"दिल भर गया हो तो बात दो, मुझे इनकार पसंद है मगर इनतेज़ार नही"
"कोई ओर बन ही नही पाया मेरे दिल का सुकून, तेरे ना होने पर भी मेने तुझसे मोहब्बत की है"
"तुमने एक ऐसे इंसान को खोया है, जो तेरे साथ हँसा भी है और रोया भी है"
Dard bhari shayari
"पेश आने लगे है नफ़रत से शायद,
भर गया उनका दिल मोहब्बत से शायद"
"न जाने किस गम को छुपाने की तम्मना थी मुझको,आज हर एक बात पर हँसते हुवे देखा खुदको"
"माफ़ी से कुछ नही होता कुछ बाते दिल को लग जाती है,जिन्हें भुलाया नही जाता"
"तुम मोहब्बत की बात करते हो,
हमने तो दोस्त भी मतलबी देखे है"
"याद रखना कोई नही मरता किसी के बिना,
वक़्त सबको जिना सिखा देता है"
"नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते है,
लेकीन ताजुब है उन रिश्तों की यादें इतनी खूबसूरत होतीं है"
"बच्पन में कहानियां सुन कर सोते थे,
आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते है"
Related article ये भी जरूर पढ़ें:-
Tag:- Sad status, Sad status in hindi, Sad status hindi, Love with Sad status, Sad status love, Sad status for love, Sad status bahot love, Sad status for whatsapp, Sad status image, Sad image download,
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box
Emoji